पुलिस पर फायरिंग : बदमाशों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर फायरिंग…जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ा

देवघर। झारखंड में लगता है इन दिनों अपराधियों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुंलद हो गये हैं। अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने 4 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है।

घटना के बाद एसपी सुभाष चंद्र जाट जसीडीह थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक जसीडीह थाना पुलिस को संथाली मोहल्ला में कुछ युवकों द्वारा बड़ी वारदात की प्लानिंग करने की खबर मिली थी। इसी आधार पर जसीडीह थाना की पुलिस संथाली मोहल्ला पहुंची।

पुलिस के आने की भनक लगते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अपराधियों ने मौके से भागने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। फिलहाल अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles