झारखंड : बोकारो के बांधडीह रेलवे साइडिंग पर गोलीबारी की वारदात, रेल चालक हुआ घायल, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
Firing incident at Bandhdih railway siding in Bokaro, train driver injured, panic in the area

बोकारो में रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की घटना में 1 व्यक्ति को गोली लगी है. वारदात चास मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बांधडीह रेलवे साइडिंग की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 2 अज्ञात हमलावरों ने आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक पर फायरिंग की जिसमें उसे 2 गोलीी लगी. घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं आसपास काम कर रहे बाकी कर्मियों ने चालक को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी हरविंदर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया.
पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. पुलिस हमलावरों की शिनाख्त में जुटी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण और ठेका कार्य को लेकर आपसी रंजिश में ये फायरिंग की गई है. पुलिस विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है.