धनबाद में गोलीबारी :आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर बाइक सवार ने की अंधाधुंध फायरिंग , पुलिस जॉच में जुटी

धनबादः जिला में गोलीबारी और बमबाजी की घटना लगातार हो रही है. ताजा मामला केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है. केंदुआ पुल के पास हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर वे राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
नबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला हुआ है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा 6-7 राउंड फायरिंग की गई. इस घटना में राजेश यादव बालबाल बच गए, वो अपराधियों की गोली का शिकार नहीं हुए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव पर इससे पहले भी जानलेवा हमला किया गया था
मीडिया से बात करते हुए देते हुए राजेश यादव ने बताया कि केंदुआ पुल के पास उनका आवास है. रविवार सुबह वो घर के बाहर खोमचा वाले के पास अपने पिता के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. तीनों अपराधी सड़क की दूसरी ओर से फायरिंग कर रहे थे. उन्हें फायरिंग करता देख पिता पुत्र जान बचाकर वहां से भाग गए. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।