धनसार में पैसे के विवाद में कबाड़ी व्यवसायी पर फायरिंग, हालत गंभीर
Firing on a junk dealer in Dhansar due to money dispute, condition critical

धनसार में पैसे के विवाद के बाद कबाड़ी व्यवसायी पर फायरिंग
धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के रानी रोड स्थित भुदा महावीर नगर में मंगलवार रात पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गोली चली। इस गोलीबारी में 21 वर्षीय कबाड़ी व्यवसायी नीरज साव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया।
कबाड़ी व्यवसायी नीरज और दीपक के बीच पुराना विवाद
नीरज साव कबाड़ का व्यवसाय करता है और उसने कुछ दिन पहले बरमसिया पुल के पास जुदागिर राम के कबाड़खाने में माल बेचा था। वह लंबे समय से जुदागिर के बेटे दीपक राम से भुगतान की मांग कर रहा था। मंगलवार शाम से दोनों के बीच कहासुनी और मारपीट चल रही थी। रात करीब 9 बजे महावीर नगर में हुई झड़प के दौरान दीपक ने नीरज पर फायरिंग कर दी। गोली नीरज की पीठ और कमर के बीच लगी।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया: बीजेपी नेत्री का आरोप
इस घटना पर बीजेपी नेत्री सोनी सिंह ने धनसार पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि रानी रोड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।