शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट होते ही मची अफरातफरी..

रांची : रांची में सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन नामक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस हादसे में दुकानदार बाल बाल बच गया है।

यह घटना रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित न्यू नेशनल किचन नामक दुकान की है। शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर फटने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली थाना और अग्निशमन विभाग को तुरंत मामले की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस ब्लास्ट से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन दुकान की कई सामान ब्लास्ट की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles