अभी अभी -धनबाद के मेडिकल कॉलेज में लगी आग,मची अफरा तफरी…आग की वजह शॉट सर्किट …..

धनबाद जिले के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में अचानक आग लग गई। वक्त रहते आग पर काबू तो कर लिया गया किया, परंतु आग की वजह सामने नहीं आई है।प्रारंभिक दृष्टया आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है।

घटना के संबंध में बताया की अस्पताल के गायनी वार्ड में अचानक आग लग गई।जिससे थोड़ी देर के लिए अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल हो गया। रोगी और परिजन अस्पताल से भागने लगे। हालांकि सुरक्षा उपकरण के सहारे आग पर काबू पा लिया।आग पर काबू पाने के बाद कर्मियो ने राहत्वकी सांस ली।

जिस वक्त घटना घटी उस वक्त अस्पताल में काफी संख्या में रोगी भर्ती थे।आज रविवार होने की वजह से OPD की भीड़ नही थी,अन्यथा रविवार न होने से मरीजों की संख्या काफी रहती है और दुर्घटना बड़ी होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles