प्रिंसिपल सहित तीन पर FIR : चीटिंग करते पकड़ाया तो छात्र ने कर ली खुदकुशी, प्रिंसिपल पर लगाया गंभीर आरोप, DSP ने कहा…
हजारीबाग : बरही रॉयल ऑ इंटरनेशनल स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र मो रेहान अशरफ (15 वर्ष) के स्कूल में प्रताड़ित किये जाने के कारण घर में फांसी लगा लेने का मामला सामने आया परिजनों ने रेहान को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ये घटना शनिवार की है. घटना के संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद ताज उर्फ छोटू (ग्राम कौनरा) ने बरही थाने में प्राचार्य समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
परीक्षा में चीटिंग करने का आरोप
प्राथमिकी के अनुसार मृतक रॉयल ऑर्किड स्कूल में आठवीं क्लास का छात्र था. घटना के दिन सुबह 8.30 स्कूल गया था. उसका एग्जाम चल रहा था व अंग्रेजी का पेपर था. परीक्षा में चीटिंग करने का आरोप लगाकर स्कूल में उसे काफी अपमानित व प्रताड़ित किया गया. दिन में 12 बजकर 51 मिनट पर स्कूल वालों ने फोन करके अभिभावक को स्कूल बुलाया. पिता मो रेताज स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने बताया कि उनका पुत्र रेहान परीक्षा में चीटिंग करते हुए पकड़ा गया. इसलिए उसे स्कूल से निकाल दिया गया है. परीक्षा में बेटे के ऐसे आचरण को लेकर प्राचार्य ने मृतक के पिता खुदकुशी के लिए स्कूल दोषी नहीं
स्कूल के प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि रेहान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है, तो इसका जवाबदेह स्कूल नहीं है. मृतक क्लास का मॉनिटर था. परीक्षा में वह चीटिंग कर रहा था. इसीलिए उसके अभिभावक को बुलाया गया था. स्कूल में रेहान और उसके पिता को प्रताड़ित करने का आरोप सही नहीं है. केवल समझाया गया है।
आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
पिता ने रेहान को बुलाने को कहा तो प्राचार्य ने कहा कि वह स्कूल से भाग गया है. पिता ने प्राथमिकी में है कि प्राचार्य अनूप कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार व द्वारा रेहान को प्रताड़ित व अपमानित किए जाने के ही उसने फांसी लगा ली. तीनों आरोपियों के विरुद्ध की हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. बरही डीएसपी नाज़िर अख्तर ने कहा है कि आरोपियों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा