जयराम महतो पर FIR: क्वार्टर विवाद में विधायक की मुश्किलें बढ़ी, चंद्रपुरा थाने में विधायक व उनके समर्थकों सहित कईयों पर मामला दर्ज

FIR on Jairam Mahato: MLA's troubles increased due to quarter dispute, case registered against many including MLA and his supporters in Chandrapura police station.

Jairam Mahto: विधायक जयराम महतो की मुश्किलें बढ़ सकती है। CCL के क्वार्टर खाली कराने को लेकर डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चंद्रपुरा थाने में मामला दर्ज शिकायत में जयराम महतो समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गाय है। दरअसल सीसीएल क्वार्टर खाली कराने गए अधिकारियों और पुलिस के साथ विधायक जयराम महतो की तीखी नोकझोंक हुई थी।

 

मामले को लेकर ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय कुमार और अन्य अधिकारियों ने चंद्रपुरा थाने में जाकर डुमरी विधायक जयराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि विधायक व अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई करने से रोका गया था। सीसीएल ने ढोरी क्षेत्र के माध्यम से मकोली स्थित उक्त क्वार्टर को अपने प्रशिक्षुओं को आवंटित किया था, जिसके बाद जयराम महतो के समर्थकों ने उन प्रशिक्षुओं को जबरन कमरे से बाहर निकाल दिया।

 

आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने पूरे क्वार्टर पर कब्जा कर लिया। इधर, कब्जे की जानकारी मिलने पर सीसीएल के आदेश के बाद सीसीएल के अधिकारी बेरमो थाना, नावाडीह थाना, गांधीनगर थाना और चंद्रपुरा थाना बल के साथ पहुंचे और क्वार्टर को कब्जे से मुक्त कराने का प्रयास किया।

 

जानकारी के मुताबिक इस दौरान रात 2:00 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे. पूरी रात जयराम महतो और अधिकारियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसके बाद प्रशासन बिना कब्जा मुक्त कराए वापस लौट गयी। मामले में जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान समेत 30 से 40 अज्ञात लोगों पर रंगदारी, अवैध कब्जा, चोरी और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

छुट्टियां हुई कम: स्कूलों में अब सिर्फ इतनी ही छुट्टियां, दीपावली छठ सहित, 12 छुट्टियों में कटौती, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Related Articles

close