रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए भेजे गये एक और पत्र के बीच नया अपडेट सामने आया है। प्रशासन की तरफ से CRPF के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। CRPF के अलावे झारखंड मुक्ति मोर्चा और भीम आर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने, शासकीय कामों में व्यवधान पैदा करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीआरपीएफ के जवानों व उनके पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी में यह जिक्र है कि सीआरपीएफ के जवान गैर कानूनी तरीके से सीएम आवास में प्रवेश करना चाहते थे।

टाउन सीओ के लिखित शिकायत पर FIR दर्ज हुआ है. मामले की जांच में गोंदा थाना की पुलिस जुटी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के द्वारा पूछताछ के दौरान CRPF की गतिविधि पर पहले भी झारखंड मुक्ति मोर्चा आपत्ति जता चुकी है। रविवार को ही JMM ने CRPF के आईजी पर गंभीर आरोप लगाये थे। अब एक दिन बाद सीआरपीएफ के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने पर सीआरपीएफ पर दर्ज किया एफआईआर दर्ज कराया गया है।

सीएम आवास में ईडी की पूछताछ के दिन सड़क जाम करने के मामले में वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के बयान पर तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं। एक प्राथमिकी सीआरपीएफ के जवानों, उनके आइजी आदि पर हुई है, जिसमें गैरजमानतीय धारा लगा है। शेष दो प्राथमिकियों में एक झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व दूसरी भीम आर्मी के पदाधिकारियों पर दर्ज प्राथमिकी शामिल हैं। इन दोनों प्राथमिकियों में गैर जमानतीय धारा नहीं लगा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...