महिला आईएएस अफसर को अश्लील मैसेज भेजने के मामले मे IRS अफसर के खिलाफ FIR दर्ज

एक महिला आईएएस अधिकारी ने आईआरएस अधिकारी पर छेड़छाड़ और पीछा करने का आरोप लगाया है। इस घटना की शिकायत पर दिल्ली के संसद मार्ग थाने में की है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।
एफआईआर मे महिला आईएएस ने बताया कि वह कोविड संकट के दौरान करुणा कोऑपरेशन ग्रुप नाम के वॉट्सऐप ग्रुप की सदस्य थी। सहायता करने के क्रम में पीड़िता बिहार भवन में रेजीडेंट कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएएस अधिकारी के सम्पर्क में आई। आरोपी अधिकारी भी वॉट्सऐप ग्रुप का सदस्य था।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अक्सर उनके नजदीक आने की कोशिश करता रहता था, लेकिन वह इसकी अनदेखी कर देती थीं। कई बार पीड़िता आईआरएस अफ़सर को समझाया भी था। आरोपी के न सुधरता देख महिला आईएएस ने अपनी आपबीती अपने पति को बताई। महिला आईएएस के कानूनी कार्रवाई करने की धमकी पे कुछ दिन तो वह शांत रहा मगर फिर उसका प्यार परवान चढ़ गया।
वह लगातार आईएएस अफसर को अश्लील एवं धमकी भरे संदेश भेजकर मिलने के लिए बुलाता था। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी की कोई जानकारी नहीं मिली है।