IAS पूजा सिंघल के पति पर भी FIR …. 90 लाख हड़पने का लगा आरोप, बरियातू थाना में दर्ज हुआ मामला

रांची। IAS पूजा सिंघल की मुश्किलें खत्म हुई नहीं कि, अब उनके पति पर भी शिकंजा कस गया है। पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के खिलाफ 90 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। अभिषेक झा चर्चित पल्स अस्पताल के डायरेक्टर हैं, उनके खिलाफ बरियातू थाने में मामला दर्ज किया गया है। एक इंटीरियर डिजाइनर अभिनंदन सिंह ने ये मामला दर्ज कराया है।

अभिनंदन ने आरोप लगाया कि अभिषेक झा ने उन्हें पल्स अस्पताल में इंटीरियर और फॉल सीलिंग के लिए एक करोड़ 9 लाख रुपये का काम दिया था। अभिषेक झा ने शिकायतकर्ता को एडवांस के रूप में एक लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा 5 चेक के माध्यम से 18 लाख रुपये दिए. काम शुरू होने के बाद अभिषेक झा ने इंटीरियर डिजाइनर को कहा था कि उनके अस्पताल का उद्घाटन फरवरी 2020 में होना है, इसलिए वह सारी रकम दो-तीन महीने के बाद क्लीयर करेंगे।

अभिनंदन ने बताया कि अभिषेक झा ने कई काम और भी करवाए, लेकिन जब पैसे की मांग की गई तो वे आनाकानी करते रहे। पैसे की मांग को लेकर वे कई बार पल्स अस्पताल भी गए लेकिन बकाया 90 लाख का भुगतान नहीं किया गया। पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद उन्हें 11 मई को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल इस मामले में उनके सीए सुमन कुमार भी होटवार जेल में बंद है। अभी हाल में पूजा सिंघल की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है।

Related Articles