वित्त मंत्री ने विधानसभा में 4546 करोड़ 27 लाख का किया अनुपूरक बजट पेश

झारखंड विधान सभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. बता दें कि ये लोग नियोजन नीति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि युवा के साथ छल किया गया है. वहीं, सदन में वृत मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4546 करोड़ 27 लाख का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. बता दें कि रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के लिए आखिरी अनुपूरक बजट पेश किया है.

Related Articles