…आखिरकार IITian Baba और खूबसूरत साध्वी Harsha Richhariya ने दुखी मन से छोड़ा महाकुंभ मेला क्षेत्र, किसी को पता नहीं कहां गये ..
...Finally IITian Baba and beautiful Sadhvi Harsha Richhariya left the Mahakumbh Mela area with a sad heart, no one knows where they went..

Mahakumbh 2025। आईआईटियन बाबा (IITian Baba)अभय और सबसे खुबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Rochharia) ने महाकुंभ मेला छोड़ दिया है। दोनों शुक्रवार को महाकुंभ का मेला क्षेत्र छोड़कर चले गये। दोनों ने काफी दुखी मन से मेला क्षेत्र छोड़ा और दूसरी जगह चले गये। महाकुंभ से जाने से पहले हर्षा ने रोते हुए कहा कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने और सनातन को जानने के लिए आई थी, उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वह पूरे कुंभ में रुक पाए।
आईआईटियन बाबा अचानक हो गये गायब
आरोप लगाया कि संत आनंद स्वरूप ने धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। दूसरी ओर आईआईटियन बाबा अभय सिंह भी महाकुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर चले गए हैं। उनके जाने का कारण साफ नहीं, लेकिन कहा जा रहा है कि परिवार वालों के आने के बाद वह यहां से चले गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात IITian Baba के माता-पिता उन्हें ढ़ूंढ़ते हुए जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम पहुंचे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
आश्रम के साधुओं ने बताया- अभय लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे थे, जिससे उनका मानसिक तनाव बढ़ रहा था। उन्होंने मीडिया में कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जो विवाद का कारण बन गईं। इसके चलते ही उन्होंने आश्रम को छोड़ने का फैसला लिया। अभय ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की।
इसके बाद कनाडा जाकर एरोप्लेन बनाने वाली कंपनी में काम किया। हालांकि, अचानक वह देश लौटे और कुछ समय बाद घर से गायब हो गए। महाकुंभ से जब उनकी वीडियो वायरल हुई तो परिवार को पता चला। हालांकि, अब वे इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते।
IITian बाबा अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं। बचपन से ही वह बुद्धिमान थे जिसकी वजह से उन्होंने देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT की परीक्षा पास की और उन्होंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उनका जॉब कनाडा की एक बड़ी कंपनी में लगा, फिर वह अचानक अपने घर वापस आ गए और फिर घर वालों को उनका कुछ पता नहीं चला। महाकुंभ मेले के दौरान अचानक उनकी एक वीडियो वायरल हुई जिसे देखकर उनके परिवार वाले उन्हें ढ़ूढ़ने प्रयागराज आए. लेकिन उससे पहले वह अपना स्थान छोड़कर अज्ञात जगह पर चले गएं।
हर्षा ने रोते हुए छोड़ा महाकुंभ मेला क्षेत्र
इससे पहले खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने भी महाकुंभ छोड़ दिया था। इससे पहले हर्षा रिछारिया भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी. कई जगहों पर उनका इंटरव्यू भी चल रहा था. यह वायरल होना उनके लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया और उनके खिलाफ संतो ने बयान दिया. जिसके बाद हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ते हुए संत आनंद स्वरूप पर उन्हें ऐसा करने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है।