झारखंड में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गयी जान, 8 लोगों की हालत गंभीर, जीप और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत
Horrible road accident in Jharkhand, three people died, 8 people are in critical condition, fierce collision between jeep and trailer

पश्चिमी सिंहभूम। एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रेलर और सवारी वाहन में आमने सामने की टक्कर हो गयी। घटना में तीन लोगों की मौत के अलावे कई लोग घायल भी है। घटना जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है ।
जानकारी के मुताबिक कुईड़ा गांव के समीप जंगल में ट्रेलर और कमांडर जीप में टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि हाटगम्हरिया मुख्य चौक में लगने वाले सोमवार बाजार से सवारियों को लेकर कमांडर जीप माईंस करांजिया के चिनिबाई की ओर जा रही थी। जीप में नीचे बैठे यात्रियों के अलावा करीब आठ लोग छत पर भी बैठे थे।
तभी कुईड़ा गांव के समीप सामने से आ रही ट्रेलर गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। छत पर बैठे छह लोग सड़क किनारे फेंका गये। जबकि दो लोग जीप के आगे की ओर जा गिरे।
इन लोगों की हुई मौत
हादसे में चीनीबाई गांव के रघुनाथपुर टोला निवासी कैरा सिंकु (28) और रामो हाईबुरू (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम (42) को तत्काल उड़ीसा के चाम्पूआ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।घायल हुए ग्रामीणों में रघुनाथपुर निवासी जोटिया सिंकु, गोपाल सिंकु, रघुनाथ सिंकु, जोटिया हाईबुरू, छोटा माहुलडिया निवासी संजु हेस्सा और उसका ढाई वर्षीय बच्चा आर्यन हेस्सा समेत कई अन्य शामिल हैं।
सभी घायलों को पहले कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया।



















