दुल्हन की मौत : मटकोर की रस्म के दौरान लगी भीषण आग, दुल्हन समेत 2 महिला की मौत, कई झुलसे

बिहार : छपरा में गैस सिलिंडर के लीकेज की वजह से मंगलवार को एक शादी समारोह वाले घर में भीषण आग लग गयी थी. इस दौरान दुल्हन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग आग में झुलसकर जख्मी हो गए थे. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार, जख्मी दुल्हन समेत दो महिलाओं की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मटकोर की रस्म के दौरान लगी आग

बता दें कि मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब ख़बसा निवासी पैरू महतों की पुत्री नीतू कुमारी की शादी की तैयारी चल रही थी. शादी एक जून को होनी थी. जिसको लेकर मंगलवार को घर में कथा मटकोर की रस्म चल रही थी. इस दौरान घर में शिवचर्चा का भी आयोजन किया गया था. स्थानीय लोगों की माने तो इस बीच गैस सिलिंडर के लीकेज की वजह से एकाएक कर्कटनुमा मकान में आग लग गयी. मांगलिक कार्य के मौके पर पहुंची महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया और एक-एक कर महिलाएं और बच्चियां आग की चपेट में आने लगी लिए घर में रखे गहने, कपड़े एवं नकद भी पूरी तरह से जल गये।

झारखंड: 23 अगस्त की "जन आक्रोश रैली" के लिए भाजपा ने कमर कसी, बाबूलाल मरांडी व अमर बाउरी ने थामी कमान

Related Articles

close