स्कूल बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 2 की मौत, छुट्टी के बाद बच्चों व शिक्षकों को लेकर आ रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर
रायबरेली। स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना यूपी के रायबरेली के जगतपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्कूल बस हादसे का शिकार हो गयी। हादसे के वक्त स्कूली बच्चों को लेकर बस जा रही थी, तभी ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तीन की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को छात्रों को स्कूल से घर लेकर आ रही स्कूल बस और ट्रक में जगतपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोरदार टक्कर हो गई।
बस चला रहे चालक और ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार नौ छात्र और अध्यापक घायल हो गए। आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी जगतपुर पहुंचाया।