देवघर मे सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें दो लोगो की जान चली गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना देवघर जिला के सारठ मुख्य मार्ग के घाट घर के पास की है। जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें एक युक्ति भी शामिल है घटना के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसे बुधवार की रात उस वक्त हुआ जब स्विफ्ट कार में सवार ड्राइवर समेत चार युवक और एक युवती देवघर – सरवां मुख्य मार्ग से होते हुए कहीं जा रहे थे। इसी बीच घाट घर के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के भाई और उनके सहयोगी पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर दोनों शवों के पोस्टमार्टम कोई अस्पताल भेजा। कटर की मदद से कार को काटा गया इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही घायल के बारे में बताया जा रहा है कि युवती पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली है, लेकिन घायल युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतक सरवां प्रखंड के बीचगढ़ा गांव निवासी नंदलाल वर्मा पिता योगेंद्र वर्मा और दूसरा ग्राम सिंहरायडीह निवासी रवि रवानी पिता राजेंद्र रवानी बताया जा रहा है। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...