राजनांदगांव। महिला विधायक को एक शराबी युवक ने भरी भीड़ में चाकू मार दिया। चाकू मारते ही पूरी सभा में हड़कंप मच गया। हालांकि खुशकिस्मति की बात ये रही कि विधायक के हाथ में चाकू से जख्म हो गया। तब तक आसपास खड़े लोग चाकू मारने वाले युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

मला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव का है, जहां खुज्जी विधानसभा की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर रविवार की देर शाम चाकू से हमला कर दिया गया। एक शराबी युवक ने राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक पर हमला किया है. इससे विधायक छन्नी साहु के हाथ मे चोट आई है. छन्नी साहु को हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है. वहींआरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन विधायक की सुरक्षा में हुई चूक पर कई बड़े सवाल उठाए जा रहे है.

जानकारी के मुताबिक खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में आज शाम जोधारा गांव पहुंची थी. जहां आस पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान एक शराब ने विधायक पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पीएसओ और सुरक्षाकर्मियों ने शराबी को पकड़ा और उसे वहां से बाहर लेकर गए।

इसके साथ मौके पर मचे हड़कंप के बाद विधायक को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां छन्नी साहू की प्राथमिक इलाज की गई. छन्नी साहू के हाथ में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा है। हमले के तुरंत बाद आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पिटाई कर दी है।

इसमें बाद पुलिस ने गिरफ्तार को डोगरगांव थाने में रखा गया है. इस मामले में अबतक पुलिस की तरफ से बयान नहीं आया है, लेकिन अब विधायक की सुरक्षा में हुई इतनी बड़ी चूक के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं और बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस सरकार के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...