महिला विधायक बाल-बाल बची: काफिले की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार, दो बॉडीगार्ड की हालत गंभीर, 5 लोग घायल

Female MLA narrowly escapes: convoy vehicle meets with a horrific accident, two bodyguards in critical condition, 5 people injured

MLA Accident: भाजपा की महिला विधायक एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गयी। हालांक घटना में 5 लोग घायल हो गये । जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा बिहार के नालंदा में घटी है। जानकारी के मुताबिक जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

 

मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में 5 लोग घायल हुए हैं। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।बताया जा रहा है कि श्रेयसी सिंह अपने बॉडीगार्ड के साथ पटना से जमुई लौट रहीं थीं, तभी नालंदा के बिंद के पास उनके काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

 

एस्कॉट गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। भीषण टक्कर के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

 

गंभीर रूप से घायल दोनों अंगरक्षक की पहचान गोलू कुमार सिंह व रेपन कुमार के रूप में की गई है। दोनों अंगरक्षक की देखभाल को लेकर अपने खुद विधायक श्रेयसी सिंह लगी रही और डॉक्टरों से बातचीत करती रहीं। दोनों अंगरक्षक को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। रेफर करने के बाद दोनों को एम्बुलेंस से जमुई भेजा गया।

Related Articles