कानपुर: यूपी में एक महिला इंस्पेक्टर ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में पुलिस लाइन की है। महिला इंस्पेक्टर की सुसाइड की कोशिश ने विभाग में हड़कंप मचा दिया। महिला थाने की इंस्पेक्टर ने अपने आवास पर आत्महत्या की कोशिश की। महिला इंस्पेक्टर ने नींद की गोलियां खा ली। साथी पुलिसकर्मी महिला इंस्पेक्टर को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

नींद की गोलियों का ओवरडोज लेने का कारण साफ नहीं हुआ है। लेकिन पुलिसकमियों के बीच पारिवारिक उलझनों के चलते यह कदम उठाने की चर्चा हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है। वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात में महिला थाना इंस्पेक्टर ने नींद की दवा का ओवरडोज लेकर जान देने की कोशिश की। आरआई को महिला इंस्पेक्टर के घर भेजा गया तो उनका आठ साल का बेटा टीवी देख रहा था। वहीं महिला इंस्पेक्टर बिस्तर पर लेटी थीं। 

पूछने पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इस पर आरआई ने अफसर उन्हें सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। कानपुर देहात के महिला थाने में रेहाना यासमीन खान इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। एडीजी जोन के मुताबिक सोमवार रात उनकी अपने पति से वीडियो कॉल पर गुजरात बात हो रही थी। फोन रखने के बाद इंस्पेक्टर ने दवा की ओवरडोज ले ली। पति को इस बात का आभास हो गया था कि कुछ गलत होने वाला है। उन्होंने तुरंत एसपी कानपुर देहात सुनीति को फोन कर जानकारी दी तो एसपी ने तत्काल एडीशनल एसपी और आरआई को महिला इंस्पेक्टर के घर जाने के निर्देश दिए।

एडीजी ने बताया कि जब वे लोग घर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा खुलवाया तो रेहाना का आठ साल का बेटा टीवी देख रहा था। उससे पूछने पर पता चला कि मम्मी कमरे में सो रही हैं। अफसर कमरे में गए तो रेहाना बिस्तर पर लेटी थीं। उन्हें उठाने का प्रयास नाकाम रहा। इस पर महिला अफसरों की मदद से उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...