पटना। झोंटा-झोंटी, चप्पल-जूता और अपशब्द…शिक्षा की सीख देने वाली शिक्षिका ने शिक्षा के मंदिर को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया। पहले क्लास रूम में बच्चों के सामने लड़ाई की, उसके बाद खुले खेत में जाकर पटका-पटकी शुरू कर दी। गांववाले तमाशा देखते रहे, स्कूली की बाकी शिक्षिका हो हल्ला करती रही, लेकिन लड़ रही शिक्षिकाओं को ना तो मर्यादा का ख्याल रहा और ना ही इस तरह जानवरों की तरह लड़ने से कोई हया आयी।

यहां देखे विडियो…

बताया जा रहा है स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर हेड शिक्षिका क्रांति कुमारी और शिक्षिका अनीता कुमारी के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ा तो पहले स्कूल में दोनों ने हाथापाई की फिर स्कूल के बाहर मैदान में आ गई और यहां पटक-पटक कर एक दूसरे को मारने लगी।इसके बाद एक तीसरी महिला की भी एंट्री हो गई उसने भी जमकर लात-घूसे और चप्पल बरसाए। महिला शिक्षकों की आपसी लड़ाई का ये वीडियो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मामला राजधानी पटना के बिहटा प्रखंड के कौरिया पंचायत के मध्य विद्यालय का है। जहां विवाद के बाद स्कूल की महिला हेडमास्टर और शिक्षिका आपस में लड़ने लगी। दोनों के बीच में जमीन पर जमकर लात घूंसे चले. इस दौरान एक-दूसरे के बाल खींचती रही। इस लड़ाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कांति कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अनिता कुमारी भी उसी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर गुरुवार को दोनों शिक्षिका में बहस शुरू हो गई।

शिक्षिकाओं की मारपीट पर मुखिया पति राकेश कुमार ने बताया कि दोनों महिला शिक्षिकाओं के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। पांच माह पूर्व भी विवाद हुआ था, जिसको लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई और मामला का निपटारा किया गया, लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है।

वहीं इस मामले में बिहटा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नभेष कुमार ने बताया कि मामला प्रखंड के कौरीया पंचायत के मध्य विद्यालय का है. जहां दोनों शिक्षिकाओं के बीच निजी विवाद है. इस मामले में उच्च अधिकारी को सूचना दी गई है, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर करवाई की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...