महिला सिपाही ने पति और जीजा समेत 9 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

हजारीबाग : एक सिपाही पत्नी ने पति और जीजा समेत ससुराल के 9 लोगों पर दुष्कर्म, मारपीट और गाली-गलौज क आरोप लगाते हुए कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराई है. मामले में कोर्रा पुलिस ने महिला के पति राजू कुमार मेहता और उसके जीजा महेंद्र प्रसाद मेहता को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया.
इचाक के डुमरौन गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद मेहता के बेटे राजू कुमार मेहता की छह साल पहले कटकमसांडी थाना क्षेत्र के पुंग गांव में शादी हुई थी. पिछले 2 साल से राजू और उसकी पत्नी के बीच पारिवारिक खटपट शुरू हो गई. दोनों के दो बच्चे भी हैं.
महिला सिपाही पर आरोप है कि एक माह पूर्व उसे ट्रेनिंग के लिए विभाग से रांची भेजा था. जहां से लौटने के बाद उसने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में साथ रह रहे पति के साथ मारपीट की और बाइक की चाबी छीन कर पति को पुलिस क्वार्टर से बाहर निकाल दिया. घर से बाहर निकाले जाने के बाद राजू अपने जीजा महेंद्र प्रसाद मेहता के बाबू गांव स्थित घर में चला गया. राजू के पिता ने आरोप लगाया है कि सात जुलाई को वह फिर अपने मायके वालों के साथ महेंद्र के घर पहुंची और पति तथा महेंद्र के घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. आठ जुलाई को कोर्रा थाना में आवेदन देकर पति समेत नौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया.
महिला सिपाही के ससुर ने लगाये गंभीर आरोप
इधर महिला सिपाही के ससुर त्रिलोकी प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बहू और उसके मामा प्रसाद मेहता के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि सुरेश प्रसाद मेहता पबरा गांव का निवासी है, जो वर्तमान समय में रांची में पुलिस विभाग में ही एएसआई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे.