हरित क्रांति के जनक MS स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र निधन हो गया है. बता दें कि एमएस स्वामीनाथन को 1967 में ‘पद्म श्री’, 1972 में ‘पद्म भूषण’ और 1989 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है. स्वामीनाथन सिर्फ भारत ही नहीं दुनियाभर में सराहे जाते थे. उन्हें मिली 84 डॉक्टरेट की उपाधि में से 24 उपाधियां अंतरराष्ट्रीय संस्थानों ने दी थीं।