सिपाही के साथ रहूंगी, थाने में बेटी बोली…सुनकर पिता बेहोश, वनकर्मी से सगाई, फिर अगले दिन भागकर शादी कर ली

I will live with the constable, the daughter said in the police station… Father fainted after hearing this, got engaged to a forest guard, then eloped and married the next day.

Crime News : कांस्टेबल के साथ रहने के लिए प्रेमिका ने हाईटेक ड्रामा किया। युवती की शादी सरकारी अफसर के साथ तय हो चुकी थी, लेकिन युवती अपने कांस्टेबल प्रेमी के साथ ही शादी कर रहने पर अड़ी रही, जिसके बाद युवती के पिता की तबीयत बिगड़ गयी। बावजूद लड़की नहीं मानी और अपने आरक्षक प्रेमी के साथ ही शादी रचा ली।

 

पूरा मामला यूपी के झांसी का है, जहां बबीना थाने में बॉयफ्रेंड के साथ रहने की जिद कर युवती खूब हंगामा मचाया। विवाद के बीच पिता अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। पुलिस को पहले जहर खाने की आशंका हुई, लेकिन मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई। पूरा मामला प्रेम विवाह, पारिवारिक असहमति और थाने में चली लंबी पंचायत से जुड़ा है।

 

घटना इतनी गंभीर लग रही थी कि पुलिस को आशंका हुई कि युवती के पिता ने जहर खा लिया है। आनन-फानन में पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि बाद में मेडिकल जांच में किसी भी तरह का जहर या संदिग्ध पदार्थ खाने की पुष्टि नहीं हुई, जिसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली।

 

दरअसल, यह पूरा मामला झांसी के मुरारी गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती से जुड़ा है। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब छह साल पहले उसकी दोस्ती गोलू भार्गव नाम के युवक से हुई थी। समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती का कहना है कि गोलू भार्गव कानपुर की 37वीं पीएसी वाहिनी में सिपाही के पद पर तैनात है। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जब इस रिश्ते की जानकारी परिवार को दी गई तो परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए।

 

युवती के अनुसार, वह पिछले एक साल से अपने परिवार को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे। इसी बीच परिजनों ने उसका रिश्ता वन विभाग में कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी से तय कर दिया और 3 दिसंबर को उसकी सगाई भी करा दी गई। युवती का कहना है कि वह इस सगाई से खुश नहीं थी और किसी भी कीमत पर अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती थी।

युवती ने बताया कि 4 दिसंबर को वह घर से किसी बहाने निकली और अपने बॉयफ्रेंड गोलू भार्गव को बुला लिया। इसके बाद दोनों प्रयागराज चले गए, जहां 5 दिसंबर को उन्होंने एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की।

 

इधर, युवती के घर से चले जाने के बाद उसके पिता ने 6 दिसंबर को बबीना थाने में तहरीर देकर गोलू भार्गव पर बेटी का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 8 दिसंबर को गोलू भार्गव ने वीडियो कॉल के जरिए थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय को युवती को सुरक्षित होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया।

 

गोलू और युवती थाने पहुंचे और खुद को बालिग बताते हुए शादी के वीडियो और संबंधित दस्तावेज पुलिस को दिखाए। इसी दौरान युवती के पिता और अन्य परिजन भी थाने पहुंच गए। परिजन युवती को अपने साथ घर ले जाना चाहते थे, लेकिन युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। करीब एक घंटे तक थाने में दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही।

 

युवती का अडिग रवैया देखकर उसके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह थाने में ही बेहोश होकर गिर पड़े। इस पर उनके बेटे ने जहर निगलने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में हुई जांच में यह साफ हो गया कि उन्होंने कोई जहर नहीं खाया था।

Related Articles