बोकारो में 6 महीने के बच्चे की मौत पर क्लिनिक के खिलाफ परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप
Family files charges of negligence against clinic after death of 6-month-old child in Bokaro

बोकारो के चास स्थित एक क्लिनिक पर उस समय हड़कंप मच गया जब परिजन क्लिनिक के सामने जमकर हंगामा करने लगे। परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर 6 महीने के बच्चे की मौत के बाद गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बच्चे की मौत क्लिनिक की लापरवाही के कारण हुई है।
परिवार का आरोप: डॉक्टर से मिलने नहीं दिया गया
परिवार ने बताया कि बच्चे को लेकर वे कई दिन से डॉक्टर मिथलेश कुमार के क्लिनिक में इलाज करवा रहे थे। डॉक्टर ने कहा था कि बच्चा ठीक हो रहा है और हल्की सर्दी-खांसी है। लेकिन जब बच्चा रात भर सांस की तकलीफ के कारण सो नहीं पाया, तो परिजन अगले दिन उसे क्लिनिक लेकर गए। परिजन ने बताया कि जब वे डॉक्टर से रिपोर्ट दिखाना चाहते थे, तो कंपाउंडर ने मिलने नहीं दिया और बिना सलाह के दवाई और नॉवलाइजेशन कराने को कहा।
डॉक्टर का पक्ष: आरोपों का किया खंडन
डॉक्टर मिथलेश कुमार ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि आज तक परिजन उनसे नहीं मिले हैं और यदि कंपाउंडर ने मिलने नहीं दिया तो वह गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है।