फर्जी नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ पकड़ाये… मेडिकल कालेज में इलाज करते सिक्युरिटी ने पकड़ा….

पटना। बिहार वाकई में गजब है….अब तक तो अफसर, डाक्टर और IAS-IPS ही फर्जी मिलते थे, लेकिन बिहार में तो अब नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ भी फर्जी मिलने लगे हैं। हैरानी की बात ये है कि ये फर्जी नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ कहीं और नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों में ही मरीजों का इलाज करते पकड़ाये हैं। मामला बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल का है। इधर जैसे ही फर्जी पारा मेडिकल स्टाफ और नर्स के पकड़ाने की खबर आयी, हड़कंप मच गया।

घटना के संबंध में सिक्यूरिटी अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सूचना मिली थी, कि फर्जी तरीके से कुछ नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ अस्पताल में मरीजों के साथ गलत तरीके से ईलाज कर रहे हैं। गुरुवार को मौके पर 6 नर्स और 5 पारा मेडिकल के छात्र को मरीज का ईलाज करते पकड़े गये। फर्जी नर्स पकड़ाते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया।

इस मामले में जब पकड़े गये नर्स और पारा मेडिकल के छात्रों से पूछताछ की गयी, तो उनके पास किसी भी तरह का कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला। सिक्युरिटी स्टाफ को जवाब भी सही तरीके से नहीं दिया गया, जिसके बाद अस्पताल में पहली गलती को माफ कर उनलोगों से माफीनामा लेकर बॉण्ड पर छोड़ा गया है. पुनः पकड़े जाने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles