ग्वालियर। इन दिनों फर्जीवाड़े की बाढ़ आयी हुई है। रेलवे की नौकरियों में तो फर्जीवाड़े की लंबी लिस्ट है। उसी जालसाजी का एक खुलासा ग्वालियर में हुआ है। जहां एक फर्जी टीटीई एक महीने से रेलवे में टिकट चेक कर रहा था, लेकिन एक यात्री की वजह से उसका राज खुल गया। जानकारी के मुताबिक झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक टीटीई यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था। वह टिकट नहीं लेकर यात्रा करने वाले मुसाफिरों के बकायदा चालान भी काट रहा था, लेकिन इसी बीच उसके बर्ताव में एक मुसाफिर को कुछ ऐसा शक हुआ कि उसने कंट्रोल रूम में फोन लगा दिया।

बस फिर क्या था, सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगी। जैसे ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो आरपीएफ की टीम ने फर्जी टीटीई से पूछताछ शुरू की। आरोपी ने बताया कि वह नरेश बंजारा है. नरेश के मुताबिक वह श्योपुर जिले का रहने वाला है और उसे दिल्ली के अफसरों ने एक नियुक्ति पत्र दिया है. इसकी एवज में 7 लाख रुपये लिए हैं.

पुलिस को तलाशी लेने के दौरान उसके पास से 9 जून 2023 को जारी किया गया फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी आई कार्ड और सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से और पूछताछ करने कोई बड़े गिरोह का भी खुलासा हो सकता है.मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य ने बताया कि आरपीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी युवक टीटीई बनकर लोगों की टिकट चेक कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन को ग्वालियर आते ही फर्जी टीसी को पकड़ लिया गया. उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर और फर्जी टीसी का आई कार्ड बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...