साहिबगंज। परीक्षा में फेल होने के बाद छात्रों ने कुछ दिन पहले दुमका में शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा था। वो वीडियो पूरे देश में चर्चा का विषय बना था। अब उससे मिलता जुलता एक और मामला झारखंड से आया है, जहां फेल होने पर नाराज छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गये। फेल होने वाले परीक्षार्थी 8वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए थे। पूरा मामला साहिबगंज के राजकीयकृत मध्य विद्यालय का है। जहां विद्यार्थियों ने शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। साथ ही स्कूल परिसर में धरने पर बैठ गए।

इधर, जानकारी मिलते ही DSE राजेश पासवान, BDO टुडू दिलीप व थाना प्रभारी जगन्नाथ पान मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझा बुझाकर आंदोलन समाप्त कराया। बताया जाता है कि स्कूल के 88 छात्र फेल हुए हैं। दो सितंबर को अभिभावक रामनारायण साह की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक से मुलाकात की थी और इंटरनल अंक जैक को पुन: भेजने का अनुरोध किया था।

इस संबंध में BEO और बीडीओ को भी आवेदन दिया था। इंटरनल अंक जैक को नहीं भेजे जाने के कारण सभी फेल हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट अधूरी है।  जिस कारण उनका नामांकन कक्षा नौ में नहीं हो पा रहा है। डीएसई ने बताया कि जिले में चार- पांच स्कूल के विद्यार्थियों की ऐसी समस्या है। इन सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने प्रधान शिक्षक को ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की हिदायत दी। साथ ही 15 सितंबर को पोर्टल में पुनः अपलोड करने का निर्देश दिया है। जल्द जैक अध्यक्ष से वार्ता कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीआरपी सुल्तान आलम, प्रधानाध्यापक गणेश सिंह, संतोष भगत, चंद्रदेव साह, मुकेश कुमार, प्रबंधन समिति अध्यक्ष मो गफ्फार अंसारी आदि मौजूद थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...