चेहरा चुड़ैल जैसा….दहेज में कार क्यों नहीं लाई?…..शादी के तीसरे दिन ही पति ने थूककर तोड़ी इंसानियत की हदें….

रेलकर्मी पति ने नवविवाहिता को दहेज के लिए किया अपमानित, थूका चेहरा पर, बोला ‘तू चरित्रहीन है’ — गोरखपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना

चेहरा चुड़ैल जैसा….दहेज में कार क्यों नहीं लाई?…..शादी के तीसरे दिन ही पति ने थूककर तोड़ी इंसानियत की हदें….

रेलकर्मी पति ने नवविवाहिता को दहेज के लिए किया अपमानित, थूका चेहरा पर, बोला ‘तू चरित्रहीन है’ — गोरखपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): शादी प्यार और सम्मान का रिश्ता होता है, लेकिन यूपी के गोरखपुर जिले से आई एक खबर ने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। एम्स थाना क्षेत्र में रहने वाले रेलवे कर्मचारी दीपक यादव ने अपनी पत्नी के साथ ऐसा बर्ताव किया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया।

शादी के महज तीसरे दिन ही दीपक ने अपनी पत्नी को कम दहेज लाने के लिए ताना मारा, उसे “चरित्रहीन” और “चुड़ैल” तक कह डाला। हद तो तब हो गई जब उसने गुस्से में आकर पत्नी के चेहरे पर थूक दिया और धमकी दी कि “मैं रेलवे में काम करता हूं, मुझे दहेज में कार चाहिए थी।”

पीड़िता ने जब यह अपमान अपने परिजनों को बताया, तो मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है और पीड़िता को पुलिस द्वारा सहायता का आश्वासन भी दिया गया है।

यह घटना सिर्फ एक महिला की नहीं, पूरे समाज को झकझोरने वाली है — जहाँ आज भी कुछ लोग शादी को व्यापार और महिलाओं को प्रॉपर्टी समझते हैं।

चेहरा चुड़ैल जैसा….दहेज में कार क्यों नहीं लाई?…..शादी के तीसरे दिन ही पति ने थूककर तोड़ी इंसानियत की हदें….

Related Articles