External Affairs Minister S Jaishankar: पाकिस्तान के साथ व्यापार पर नहीं हुई कोई बातचीत …विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, बोले- हमने कभी नहीं रोका व्यापार

External Affairs Minister S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ व्यापार को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह के दौरान भारतीय दूतावास में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. जयशंकर ने कहा कि भारत के साथ व्यापार को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है और भारत का रुख इस विषय में पहले से ही स्पष्ट है.

जयशंकर ने कहा, ‘भारत ने कभी पाकिस्तान के साथ व्यापार को नहीं रोका. यह निर्णय पाकिस्तान ने 2019 में लिया था.’ उन्होंने यह भी बताया कि भारत की शुरुआत से ही यह इच्छा थी कि उसे पाकिस्तान की तरफ से सबसे पसंदीदा राष्ट्र (MFN) का दर्जा मिले. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को एमएफएन का दर्जा दिया, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा कदम नहीं उठाया.

अनुच्छेद 370 के बाद व्यापार पर रोक

विदेश मंत्री ने याद दिलाया कि अगस्त 2019 में, जब भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, तो पाकिस्तान ने द्विपक्षीय व्यापार पर पूरी तरह रोक लगा दी. इसके साथ ही इमरान खान के नेतृत्व वाली तत्कालीन पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को भी सीमित कर दिया.

विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के नए ट्रंप प्रशासन ने इस संबंध को और मजबूत करने में गहरी रुचि दिखाई है. जयशंकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर हमें स्वाभाविक रूप से अच्छा सम्मान दिया जाता है.’

जब उनसे डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में सीट दिए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे भारत और अमेरिका के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक बताया.

पाकिस्तान से वार्ता की कोई योजना नहीं

जयशंकर के बयान से स्पष्ट है कि भारत फिलहाल पाकिस्तान के साथ व्यापारिक वार्ता को प्राथमिकता नहीं दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से अब तक कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला है.

Related Articles