“झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर शिल्पा राव और इंडियन आइडल सिंगर का धमाकेदार प्रदर्शन, जानिए पूरा कार्यक्रम
Shilpa Rao and Indian Idol singer gave a scintillating performance on Jharkhand's 25th foundation day; know the full program.

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार 15 और 16 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन करेगी. कार्यक्रम की कड़ी में सांस्कृतिक संध्या में कई प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति होगी. सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में झारखंड का मान बढ़ाने वाले धनबाद के अभिषेक कुमार, रांची के शगुन पाठक, जमशेदपुर के राजदीप चटर्जी और दिवस नायक जैसे युवा गायक परफॉर्म करेंगे. सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण होंगी जमशेदपुर निवासी बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है.
इन गायकों के साथ झारखंड के स्थानीय कलाकार भी मंच साझा करेंगे. नागपुरी गीतों की भी प्रस्तुति होगी. गौरतलब है कि झारखंड के 25वें स्थापना दिवस समारोह पर राज्य सरकार ने 7 दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की है.
दरअसल, झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर ही महान स्वतंत्रता सेनानी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी है.
11 नवंबर से प्रदेशभर में उत्सवों की शुरुआत होगी
प्रदेश के 25वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर 11 नवंबर से ही उत्सवों की शुरुआत हो जाएगी. पहले दिन रन फॉर झारखंड का आय़ोजन विभिन्न जिलों में किया जायेगा. 12 नवंबर को प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक के जरिए झारखंड के 25 वर्षों की विकास यात्रा दिखाई जाएगी. 13 नवंबर को साइकिलिस्ट ग्रुप रांची से रवाना होकर उलिहातू पहुंचेगा जहां भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जाएगी.
मुख्य समारोह 15-16 नवंबर को रांची में होगा जिसमें विभिन्न जिलों से कलाकार, छात्र और जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने के अलावा इसकी विकास यात्रा औऱ जनभागीदारी को दिखाना भी है.
आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार का आगाज
झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर हेमंत सोरेन सरकार फिर से आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का पहला चरण शुरू करने जा रही है जो 18-28 नवंबर तक संचालित होगा. कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा. लोगों को सरकारी योजना की जानकारी और लाभ दिया जाएगा.
इन शिविरों में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल के लिए नकद हस्तांतरण और आबुआ आवास योजना की जानकारी देने के अलावा नागरिको को इसका लाभ भी दिया जाएगा. शिविरों में लोगों की जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार और राशन कार्ड संबंधित शिकायतों का निपटारा भी किया जाएगा.









