Expiry date of liquor: 10 साल… 12 साल या 18 साल… क्या इतनी एज की गई शराब की नहीं होती एक्सपायरी?
Expiry date of liquor: हम जानते हैं कि दुनिया में खाने-पीने की सामानों की एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन क्या आप शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट के बारे में जानते हैं? शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट कितनी होती है?
दरअसल शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट होती है, लेकिन यह आमतौर पर प्रकार के साथ-साथ वह कितने दिनों से खुली हुई है, इस पर निर्भर करता है. खुली हुई शराब की ना खुली हुई शराब की शेल्फ लाइफ कम होती है.
वाइन की एक्सपायरी डेट कितनी होती है? Expiry date of liquor
व्हिस्की और जिन जैसी शराब की कोई भी समय-सीमा नहीं होती है. फिर में एक साल से 3 साल के बीच में उनके स्वाद में अंतर आने लगता है. हालांकि, वाइन की एक्सपायरी डेट उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है. फिर भी आपके द्वारा खरीदी गई ऑर्गेनिक वाइन को तीन से छह महीने के अंदर खत्म कर लें. अगर शराब की बोतल में एक चौथाई या उससे कम शराब की मात्रा है. तो वह शराब छह महीने से पहले-पहले ही इस्तेमाल कर लेनी चाहिए. वहीं अगर हम बात बीयर की करें तो वह आमतौर पर छह महीने से लेकर आठ महीने तक आसानी से पी जा सकती है.
दरअसल आमतौर पर खुली शराब खराब होने से पहले एक या दो साल तक चलती है. लेकिन शराब की बोतल आधी या उससे अधिक भरी हुई है. तो फिर उसे एक साल से लेकर दो साल तक आसानी से बिना किसी नुकसान के पीया जा सकता है.
वहीं अगर हम बात टकीला की करें तो वह एक साल के भीतर यूज कर लेनी चाहिए. इस तरह हमने जाना कि शराब, वाइन और बीयर की एक्सपायरी डेट प्रकार के साथ-साथ वह कितने दिनों से खुली हुई है, इस पर निर्भर करता है.Expiry date of liquorRedmi Note 14 5G Series: सस्ते में 3 स्मार्टफोन की भारत में एंट्री! मिलेगी तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा