खरसावां जिले में धर्म जागरण समिति की बैठक खरसावां स्थित काली मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें धर्म जागरण समिति का विस्तारीकरण किया गया साथ ही आने वाले दिनों में कार्यक्रमों को लेकर चर्चाएं की गई।

धर्म जागरण समिति में प्रताप दे उपाध्यक्ष, जीतेंद्र प्रधान महामंत्री, कपिल देव महतो कोषाध्यक्ष, रासबिहारी मंडल मंत्री, गोकुल महतो को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी ने बताया कि आनेवाले 27 सितंबर संध्या 5 बजे खरसावां के पार्क में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में संयोजक के रूप में प्रताप दे एवं सह संयोजक के रूप में शुभम दास रहेंगे । धर्म जागरण समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंगलवार को खरसावां प्रखंड के विभिन्न जगहों के हनुमान मंदिरों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

4 अक्तूबर को दुर्गा पूजा के महा नवमी के दिन बालिका पूजन का कार्यक्रम रीडिंगदा में किया जायेगा। इसके संयोजक गोकुल महतो जी एवं सहसंयोजक रातू हायब्रू जी होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से धर्म जागरण समिति के संस्थापक प्रभात सिंह स्वांसी, सचिव देवाशीष नायक, कन्हैया कर्मकार, रासबिहारी मंडल, जितेंद्र प्रधान, गोकुल महतो, कपिलदेव महतो, शुभम दास, आकाश पात्र, शुभम पात्र, धर्मेश पात्र इत्यादि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...