गया । 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर औरंगाबाद के देव व मदनपुर थाना एवम गया के आमस थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 47 वीं वाहिनी के कमांडेंट जियाऊ सिंह के नेतृत्व में आमसभा का आयोजन किया गया। मुख्यधारा से भटके ग्रामीणों को सम्मान के साथ रहने की अपील की।

इस अवसर पर सीआरपीएफ द्वारा जरूरतमंदों को ग्रामीणों में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई सार्वजनिक स्थानों पर लाखों की सामग्री वितरित की गई।

औरंगाबाद के मदनपुर थाना अंतर्गत तरी एवं लंगूराही में जियाउ सिंह कमांडेंट एवं समवाय अधिकारी मुरलीधर झा, सहायक कमांडेंट प्रदीप कुमार, सहायक कमांडेंट आयुष कुमार, के नेतृत्व में बीडी व एफ-47 वाहिनी द्वारा ग्रामीणों को ठंड से बचने हेतु कंबल का वितरण किया गया।

कमांडेंट श्री सिंह के द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस एवं पब्लिक के बीच जब-तक भाईचारा कायम नहीं होगा, समाज में शांति बहाल नहीं होगी।

हमारा उद्देश्य जनता के बीच विश्वास जगाना और माओवादी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसके लिए 47 वीं बटालियन सीआरपीएफ विभिन्न कार्यक्रम चला रही है।

औरंगाबाद के देव थाना अंतर्गत c-47 बटालियन द्वारा ग्राम पातालगंगा में विनीत कुमार, दी० कमा ०सामान्य अधिकारी व निरीक्षक चुंगी लाल राय के नेतृत्व में ग्रामीणों को ऊनी चादर वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सरपंच, मुखिया, पैक्स अध्यक्ष एवं देव थाना प्रभारी उपस्थित थे। जिला गया में भी जी 47 बटालियन द्वारा आमस थाना अंतर्गत बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...