EPFO New Rule: जानें नया नियम…अब ATM से भी निकाल सकेंगे पैसा…EPFO वालों की हुई मौज

EPFO New Rule: केंद्र की मोदी सरकार की ओर से कर्मचारियों को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. दिवाली बोनस, डीए हाइक और पेंशन में इजाफा के बाद जहां हर किसी को 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार है वहीं इन सबके बीच एक बड़ा कदम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO को लेकर उठाया गया है. दरअसल सरकार इसमें एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. इसके बाद ईपीएफओ यूजर्स एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे.

निजी सेक्टर के कर्मचारियों की आई मौज

आमतौर पर प्राइवेट सेक्टर से जुड़े कर्मचारी ईपीएफओ की राशि को निकालने के लिए परेशान होते रहते हैं. हालांकि इसको निकालने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गई है. घर बैठे आप ऑनलाइन अपना पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

इसमें दो श्रेणियों में तो पूरी रकम निकाली जा सकती है. बहरहाल इन सबके बीच अब सरकार एक ऐसा बदलाव कर रही है कि आप अपने ईपीएफओ खाते को बैंक खाते की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.

नए सिस्टम पर हो रहा काम

सरकार की ओर से EPFO को लेकर एक नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. इसके काम करते ही कोई भी यूजर किसी भी ATM से अपना धन निकाल सकेगा.

कैसे निकाल सकेंगे पैसा

इसको लेकर सरकार को सिस्टम बना रही है उसके तहत आपके बैंक खाते से इसे लिंक कर दिया जाएगा. ऐसे में आपका जिस बैंक में खाता होगा आप उसी बैंक के ATM कार्ड के जरिए अपना ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेंगे. कई बार लोगों के ईपीएफओ अकाउंट में मोटी रकम होती है लेकिन वह इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. लेकिन नियम में हो रहे बदलाव के बाद ये आसान हो जाएगा.

बिहार की 40 सीटों का हाल: NDA को यूपी की तरह बिहार में भी मिला तगड़ा झटका, देखिये रविशंकर प्रसाद से लेकर गिरिराज, जीतन राम मांझी की स्थिति…

रिटायर होने पर भी मिलेगा फायदा

इस नए नियम का फायदा ऐसे कर्मचारियों को भी मिलेगा जो रिटायर होने के बाद अपनी पीएफ राशि को एक साथ नहीं निकालना चाहते. कई बार कर्मचारी जिंदगी भर की कमाई पीएफ के रूप में सेव रखते हैं. लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह अपनी जरूरत जितना धन एटीएम के जरिए आसानी से निकाल सकेंगे. ऐसे में उनकी रिटायरमेंट लाइफ भी आसान होगी.

12 फीसदी की सीमा हटाने पर विचार

सरकार की ओर से कर्मचारियों को लेकर एक और बड़ा फैसला लिया जा सकता है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि के तहत श्रम मंत्रालय इसमें दिए जाने वाले कर्मचारी के 12 फीसदी योगदान को हटाने के बारे में सोच रहा है. इससे आने वाले वक्त में एम्प्लॉय अपने फाइनेंशियल टारगेट के मुताबिक अपनी सेविंग्स को अंजाम दे सकेगा.

Related Articles

close