इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार: रिश्वत मामले में हुआ बड़ा एक्शन, सीबीआई ने दफ्तर से घूसखोर रेलवे इंजीनियर को किया गिरफ्तार, घूस की रकम भी बरामद

समस्तीपुर। रेलवे के इंजीनियर को घूस लेते CBI ने गिरफ्तार किया है। रेलवे इंजीनियर का नाम मंटू कुमार है, जो रेलवे यांत्रिक कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के तौर पर पदस्थ है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि मंटू कुमार के पास से कितनी राशि मिली है।

को घूस लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने शनिवार शाम ट्रैप कर लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम उसे अपने साथ पटना ले गई। सीनियर सेक्शंस इंजीनियर पर भ्रष्टाचार का आरोप है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि पिछले साल सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में समस्तीपुर रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार को भी ट्रैप किया था। जिसके पास से करीब 5 लख रुपए की रिकवरी भी की गई थी। उसे घटना के बाद सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई समस्तीपुर रेलवे मंडल में है।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर की कंपनी के द्वारा की गयी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने रेलवे यांत्रिक कारखाना में सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उसके पास से घूस की राशि भी बरामद की गई है। सीबीआई की टीम इंजीनियर को लेकर पटना गयी है। शाम में अचानक पहुंची और मंटू को अपने साथ ले गई। उसे किस कारण से ले गई है। इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles