इनकाउंटर न्यूज : पुलिस ने इनकाउंटर में चार बदमाशों को किया ढेर, ज्वाइंट आपरेशन में सरगना रंजन सहित चार बदमाश मारे गये

Encounter News: Police killed four criminals in an encounter; gang leader Ranjan and four others were killed in a joint operation.

Encounter News : पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढ़ेर कर दिया है। काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसके बाद पुलिस को बदमाशों को मार गिराने में कामयाबी मिली। दिल्ली पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन में बिहार पुलिस ने रंजन पाठक समेत 4 बदमाशों को दिल्ली में मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक, ये गैंगस्टर बिहार में हत्याएं करके हड़कंप मचाना चाहते थे।

 

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात में करीब 2.20 बजे, बहादुर शाह मार्ग पर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की चार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए। चारों आरोपियों को रोहिणी के डॉ. बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया। एनकाउंटर में बिहार के रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) मारे गए हैं।

 

रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे और अमन ठाकुर करवाल नगर, दिल्ली का रहने वाला था। देर रात 2 बजकर 20 मिनट पर बिहार के चार बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला।

 

जानकारी के मुताबिक बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी बिहार चुनाव में भी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे।सूत्रों के अनुसार, एनकांउटर में कम से कम दो से तीन पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि अभियान का नेतृत्व डीसीपी संजीव यादव कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों की तलाश लंबे समय से चल रही थी। बुधवार देर रात इन बदमाशों का लोकेशन रोहिणी में मिली, जिसके बाद इनके खिलाफ एक्शन लिया गया।

Related Articles