जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्चिंग ऑपरेशन लगातार जारी

नई दिल्ली। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ लगातार जारी हैं।  जिसमे अब तक दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। बताया जा है कि, मुठभेड़ लोलाब के जंगलों में हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भी एक आतंकी मारा गया है, जबकि सेना और सीआरपीएफ के दो जवान घायल बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों मुठभेड़ मंगलवार (पांच नवंबर) शाम को शुरू हुईं थी जब सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि, बांदीपोरा में केटसुन वन क्षेत्र में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद इस ऑपरेशन के लिए बांदीपोरा पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की 28 असम राइफल्स की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

इसी दौरान जंगल में मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। सेना की गोली से एक आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। इलाके में लगातार गश्त जारी है।

कुछ दिन पहले लश्कर का कमांडर भी हुआ था ढेर

बता दें कि, हाल ही में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। जिन आतंकियों को ढेर किया था। उसमें लश्कर का कमांडर भी शामिल था। यह आतंकी एक घर में छिपा हुआ था। इसके आलावा यह एनकांउटर अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन का  किये गए थे। वहीं इस आंतकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई थी। इस आतंकी ने मसरूर वानी को नजदीक से गोली भी मारी थी।

बाबा के बर्थडे पर काटा गया केक, 1100 किलो का केक काटकर मनाया गया काल भैरव का जन्मदिन

Related Articles

close