रांची / हजारीबाग। झारखंड में फिर से उग्रवादी और पुलिस में मुठभेड़ हुई है। हजारीबाग रांची के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित डमारु जंगल में टीपीसी उग्रवादी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. हजारीबाग और रांची पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं पुलिस एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से दो खाली टिपिन, एक प्लास्टिक का तिरपाल और एक पुराना स्लीपिंग बैग पुलिस बरामद किया है।

कैसे हुई घटना

पुलिस को सूचना मिली थी कि हजारीबाग – रांची जिला के सीमा पर स्थित डमरू जंगल में टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य एरिया कमांडर पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो, विक्रम उर्फ मुनेश्वर गंझू, गुरुदेव, प्रताप उर्फ दिवाकर सहित कई अन्य सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं, और योजना बना रहे हैं. सूचना पर हजारीबाग जिला बल और रांची जिला बल के जवानों का एक संयुक्त छापामारी टीम का गठन किया गया. दोनों जिला की टीम के द्वारा अलग अलग दिशा से जंगल का घेराबंदी किया गया.

उग्रवादी ने शुरू की फायरिंग

अपने को पुलिस बल से घिरा देखकर उग्रवादियों द्वारा फायरिंग शुरू की गई. जवाब में पुलिस बल के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. पुलिस बल को भारी पड़ता देकर उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इस दौरान उग्रवादी संगठन के ही एक व्यक्ति को पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया.. छापामारी दल में शामिल दोनों जिला बल ने प्लान के साथ मोर्चे पर डटे हुए है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...