झारखंड में बिजली होगी महंगी …. JBVNL ने 16 से 17 फीसदी कीमत बढ़ाने का भेजा है प्रस्ताव…

रांची। महंगाई से कराह रही जनता को हेमंत सरकार एक और झटका देने की तैयारी में हैं। राज्य में बिजली मंहगी हो सकती है। बिजली वितरण निगम ने बिजली की दर बढ़ाने को लेकर राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है। आयोग को सौंपी रिपोर्ट में 6500 करोड़ का नुकसान बताया गया है। निगम के प्रस्ताव पर आयोग ने वृद्धि को जानकारी मांगी है। एक सप्ताह में निगम इसपर अद्यतन रिपोर्ट आयोग को भेजेगा।
अगर निगम के सपष्टीकरण से आयोग संतुष्ट हो जाता है तो फिर जनसुनवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। जनसुनवाई इसी माह से आरंभ किए जाने की संभावना है। यह सभी प्रमंडलों में होगा। इसके बाद टैरिफ का निर्धारण किया जाएगा।
निगम ने 16 से 17 प्रतिशत बिजल दर की वृद्धि का भारी भरकम प्रस्ताव भेजा है। चालू वित्तीय वर्ष में विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली टैरिफ पर निर्णय नहीं लेने के कारण कुल 1800 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया है। कुल मिलाकर बिजली वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 9000 करोड़ का खर्च दिखाया गया है।