रांची: राजधानी के कांके में बिजली करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में प्रत्येक मृतक के नाम परिजनों को पांच-पांच लाख अर्थात कुल 15 लाख मुआवजा दिया गया। गुरुवार को कांके के एरिया बोर्ड की ओर से परिजन को यह राशि दी गई।

जानकारी हो की स्वतंत्रता दिवस के पहले 14 अगस्त को अरसंडे में छत पर तिरंगा झंडा लगाने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसमें विनीत कुमार, आरती कुमारी व पूजा कुमारी शामिल है ।इसके बाद विभिन्न राजनीतिक संगठनों व सामाजिक संगठनों की ओर से पूरे मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। साथ ही जांच कराकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने घोषणा की कि जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजन के प्रति मृतक के हिसाब से मुआवजा दी जाए। मामले में हंगामा होने के बाद जेवीवीएनएल की मुआवजा जांच समिति ने मामले की जांच की। इसके बाद कमेटी ने रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को मुआवजा देने का आदेश दिया। जिसके बाद महाप्रबंधक की ओर से क्षेत्रीय सहायक अभियंता को मुआवजा देने का आदेश दिया। पीड़ितों को न्यू कैपिटल डिवीजन की ओर से भुगतान किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...