बिजली बिल बढ़ने वाली है : 20 प्रतिशत तक महंगी हो सकती है झारखंड में बिजली… नई दरों को लेकर ….

रांची। पावर कट से परेशान झारखंड के लोगों को बिजली का झटका लगने वाला है। राज्य में जल्द ही बिजली दर बढ़ने वाली है। संकेत है कि बिजली बिल में 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। ये कयास इसलिए लग रहा है क्योंकि बिजली वितरण निगम ने राजस्व रिपोर्ट में 7400 करोड़ का घाटा दिखाया है। तीन वित्तीय वर्षों में बिजली की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। कोरोना काल में सरकार ने कोई बढ़ोतरी नहीं की, जबकि विद्युत नियामक आयोग में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं रहने के कारण इस वित्तीय वर्ष में बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव अधर में लटक गया।

वार्षिक राजस्व रिपोर्ट (एआरआर) दाखिल की है, जिसके आधार पर टैरिफ प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है, लिहाजा घाटा देखते हुए राज्य में बिजली दर में बढ़ना तय माना जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए दाखिल टैरिफ पीटिशन में बिजली वितरण निगम ने 20 प्रतिशत तक दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।

वार्षिक राजस्व रिपोर्ट में बिजली वितरण निगम ने 7400 करोड़ का घाटा दिखाया है। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-2021 में 2200 करोड़, वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 2600 करोड़ तथा वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 2500 करोड़ का घाटा दिखाया गया है। दरअसल पिछले तीन साल से बिजली की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। नए बिजली दर पर जनसुनवाई के बाद अंतिम निर्णय विद्युत नियामक आयोग लेगा।

जानिये अभी किस आधार पर आता है बिल

ग्रामीण बीपीएल- मीटर्ड – 400 यूनिट तक – 1.50 – 20 रु.
ग्रामीण बीपीएल – मीटर्ड – 400 यूनिट से अधिक – 5.75 – 20 रु.
ग्रामीण बीपीएल – अनमीटर्ड -125 डीएस-1 बी (ग्रामीण एपीएल) – मीटर्ड 400 यूनिट तक -1.85 – 20 रु.
ग्रामीण एपीएल – मीटर्ड 400 यूनिट से अधिक – 5.75 – 20 रु.
ग्रामीण एपीएल – अनमीटर्ड – 225 डीएस शहरी 0-200 यूनिट – 3.50 रु. – 75
ग्रामीण एपीएल – अनमीटर्ड – 225 डीएस शहरी 200-400 यूनिट – 4.20 रु. – 75
ग्रामीण एपीएल – अनमीटर्ड – 225 डीएस शहरी 400 से अधिक – 6.25 रु. – 75

Related Articles