झारखंड में बिजली बिल बढेगा: 2 रुपये प्रति यूनिट तक महंगी हो सकती है बिजली, नियामक आयोग को भेजा गया प्रस्ताव
Electricity bill will increase in Jharkhand: Electricity may become costlier by Rs 2 per unit, proposal sent to Regulatory Commission

Jharkhand News: झारखंड में बिजली बिल में बढोत्तरी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बिजली दर में बढोत्तरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा गया है। अगर प्रस्ताव पर मुहर लगी तो 2 रुपये प्रति यूनिट का भार उपभोक्ताओं के जेब में पड़ सकता है। इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला नियामक आयोग को लेना है, जो जन सुनवाई के बाद होगा।
आयोग अप्रैल में बिजली दर पर जन सुनवाई करने की तैयारी में है। इसके बाद जून में बिजली दरों पर फैसला हो सकता है। अभी 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। ऐसे उपभोक्ताओं का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी फ्री है।
झारखंड में 200 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 प्रति यूनिट की दर सब्सिडी मिलती है। वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले को 6.65 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन बढोत्तरी के बाद ये दर 8.65 रुपये प्रति यूनिट हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली दर में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। जाहिर है अगर बढोतरी हुई तो प्रतिमाह आपके घर पर भारी भरकम बिल पहुंचना तय है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार हर महीने राज्य के 41 लाख उपभोक्ताओं केा 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है।
फ्री बिजली पर हर माह करीब 344 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। यही नहीं राज्य में सालाना करीब 45 करोड़ की बिजली चोरी हो रही है। इससे निपटने के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी जरूरी है। जेबीवीएनएल ने जो तर्क दिया है, उससे बिजली दरों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।