इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम का हुआ उद्घाटन..पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने में रहेगा योगदान..

पलामू हुसैनाबाद शहर के नहर मोड़ के समीप प्रखंड क्षेत्र जपला में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन सोनी इंटरप्राइजेज कोमाकी ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक शोरूम का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन शोरूम संचालक की माता संध्या देवी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद अर्जुन प्रसाद गुप्ता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

मौके पर भाजपा नेता अजय गुप्ता ने इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन का टेस्ट ड्राइव भी किया और वाहन की काफी तारीफ की। उन्होंने ऑटोमोबाइल शोरूम के संचालक पप्पू कुमार को बधाई देते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में इस तरह का एक भी शोरूम नहीं था। इस तरह के शोरूम खुलने से आम लोगों को सुविधा होगा। शोरूम संचालक पप्पू कुमार ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में न्यूतम 54 हजार से लेकर एक लाख से अधिक तक का इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध है। मौके पर कई ग्राहक व आमलोग मौजूद थे।

Related Articles