झारखंड में भी बढ़ी SIR लागू होने की संभावना, चुनाव आयोग ने तैयारियां कीं तेज

The possibility of SIR being implemented in Jharkhand also increased, Election Commission has accelerated preparations

झारखंड में SIR लागू होने की संभावना बढ़ी

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी हलचल के बीच अब झारखंड में भी इसके लागू होने की संभावना बढ़ गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व आवश्यक तैयारियां पूरी करने का आदेश दिया है।

SIR लागू करने के पीछे कारण

झारखंड में SIR की संभावनाओं के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। पहला, भाजपा द्वारा राज्य में कथित घुसपैठ के आरोप लगाना है। दूसरा, निर्वाचन आयोग का समय पर पूर्व तैयारी पूरी करने का सख्त निर्देश है। सीईओ के. रवि कुमार ने कहा कि फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती कि झारखंड में SIR होगा या नहीं, लेकिन सभी जरूरी कार्य पूरे किए जा रहे हैं।

तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग

राज्य में मतदान केंद्रों का नक्शा तैयार किया जा चुका है और जियो फेंसिंग का काम भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ की रिक्तियां जल्द भरने के निर्देश दिए गए हैं। खास बात यह है कि बीएलओ को उसी मतदान केंद्र पर नियुक्त किया जाएगा जहां वह स्वयं मतदाता हो।

अधिकारियों के साथ बैठकें

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों से बैठक कर आयोग ने अपनी तैयारियों और निर्देशों को साझा किया है। आयोग का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से न छूटे और अवैध व्यक्ति का नाम शामिल न हो।

Related Articles