झारखंड : एक्शन मोड में चुनाव आयोग…ज्ञानेश कुमार का झारखंड दौरा, क्या जल्द होगा किसी बड़े चुनाव का एलान

Election Commission in action mode: Gyanesh Kumar visits Jharkhand, will any major elections be announced soon?

रांची में चुनावी तैयारियों के बीच मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचेंगे। इस Election Commission Visit को राज्य में मतदाता सूची से जुड़े अहम कार्यों के आकलन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दौरे के पहले दिन उनका कार्यक्रम देवघर में तय किया गया है, जहां वे धार्मिक और प्रशासनिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

देवघर प्रवास के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर और नौलखा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे एम्स देवघर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। शाम के समय वे एक बार फिर बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह दौरा शिष्टाचार के साथ-साथ राज्य में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा से भी जुड़ा हुआ है।

यह Election Commission Visit ऐसे समय में हो रहा है, जब झारखंड में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) लागू होने से पहले वर्ष 2003 की मतदाता सूची और वर्तमान मतदाता सूची के बीच मैपिंग का कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया में राज्यभर के बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं और जमीनी स्तर पर कई व्यावहारिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त बासुकीनाथ धाम जाएंगे और इसके बाद दुमका में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मतदाता सूची मैपिंग के दौरान आ रही समस्याओं, डेटा मिलान और फील्ड लेवल चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ से सीधे संवाद कर उनकी परेशानियों को समझेंगे।

Related Articles