शिक्षा सचिव का फैसला ऑन द स्पॉट : शराबी हेडमास्टर को मौके पर ही किया बर्खास्त… BEO व सीआरपी को लगायी कड़ी फटकार ….

गढ़वा: झारखंड के शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने सोमवार को प्रखंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उमवि के प्रभारी हेडमास्टर बबन सिंह द्वारा शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पर डीईओ को उक्त शिक्षक को बर्खास्त करने का निर्देश दिया। शिक्षा सचिव ने जुरही उमवि में संचालित एमडीएम, विद्यालय में अध्यनरत बच्चों की शैक्षणिक स्तर तथा विद्यालय संचालन की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में बच्चों को विद्यालय ससमय नही आते देख एचएम से जवाब तलब किया। विद्यालय के पुस्तकालय भवन की जांच में पुस्तकालय भवन के नाम पर खानापूर्ति करने का मामला पाया। मौके पर मौजूद अरसली उतरी स्थित संकुल साधन केंद्र के सीआरपी अशोक कुमार को फटकार लगाई। उमवि जुरही के जाँच में पाया कि विद्यालय में नामांकित कुल 220 छात्र छात्राओं पर मात्र दो शिक्षक ही बच्चों का पठन पाठन कार्य संचालित कर रहे हैं, इस पर शिक्षा सचिव ने कहा कि जल्द ही इन विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

इसके बाद शिक्षा सचिव ने झगराखांड स्थित प्रावि की जांच की। जहाँ विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देख तत्काल बीडीओ जयपाल महतो को बुलाकर विद्यालय भवन को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया। साथ ही मुखिया लाईची देवी को विद्यालय की सुचारू रूप से संचालन में सहयोग करने की बात कही।

उमवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा दारू पीकर स्कूल पहुचने की शिकायत पर स्कूल पंहुचे सचिव ने पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन सिंह उपस्थिति बना कर शिक्षक इकलाख अंसारी को प्रभार दे कर दवा कराने के नाम पर गायब थे। शिक्षा सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से फोन पर बात भी की। विद्यालय के शिक्षक प्रदीप पाल, इकलाख अंसारी, नसीम अंसारी, याकूब अंसारी, धीरेंद्र पाल, सुनील कुमार, संजय कुमार से दारू पीने की जानकारी ली गई। जिसे सभी शिक्षकों ने स्वीकार किया। वहीं ग्रामीण गुप्तेश्वर पाल, देवंश पाल, लालजी साह, ओस्ताज मियां, इसराइल मियां, अलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय में शराब पी कर आने और माहौल खराब करने का आवेदन दिया।

शिक्षा सचिव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक बबन सिंह पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर बर्खास्त करने का आदेश डीइओ को दिया। वही बीईईओ को जम कर फटकार लगाते हुए प्रधानाध्यापक पर कारवाई नही करने को लेकर डीइओ को बीईईओ पर कारवाई करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर श्रीबंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार, डीइओ अनिता तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथलेश कुमार, बीडीओ जयपाल महतो, शिक्षा विभाग के बीपीओ रविन्द्र मेहता उपस्थित थे।

Related Articles