बोकारो: स्कूल इंस्पेक्शन पर पहुंचे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो स्कूलों की व्यवस्था देख भड़क गये। उन्होंने शिक्षकों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि आपलोगों की व्यवस्था बिल्कुल भी संतोषप्रद नहीं है। उन्होंने शिक्षकों को दो टूक कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती। दरअसल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बेरमो के राजकीय मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ स्कूल की व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि क्लासरूम में बच्चों से बातचीत भी की।

इस दौरान बच्चों से आवेदन लिखवाकर शिक्षा मंत्री बच्चों की पढ़ाई के स्तर को जाना। मंत्री ने कहा कि यह फुसरो बाजार का मुख्य विद्यालय है, इसलिए इसमें बेहतर सुविधा होनी चाहिए। लेकिन यहां की पढ़ाई की व्यवस्था बिल्कुल भी संतोषप्रद नहीं है। उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाई में कोताही नहीं बरतने के और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के भी निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने छठी कक्षा की एक छात्रा को आवेदन लिखने को कहा..। बच्चों को आवेदन लिखने बोलते ही एक शिक्षिका ने छात्रा को बताने की कोशिश की तो मंत्री जगरनाथ महतो ने तुरंत ही उन्हें चुप करा दिया। इधर, छठी क्लास की छात्रा एक साधारण सा एप्लीकेशन भी नहीं लिख पायी, जिसके बाद नाराज मंत्री ने शिक्षकों को खूब खरी खोटी सुनाई। जगरनाथ महतो ने ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों और शिक्षकों की हाजिरी भी चेक की।

स्कूल में मेन गेट नहीं लगा होने पर प्रधानाचार्य और स्कूल परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह से सुझाव लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने बेरमो सीओ मनोज कुमार पर भी नाराजगी जतायी। मंत्री ने कहा कि आपके दफ्तर के बगल में स्कूल है, फिर भी यहां व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देते। उन्हें शिकायत मिली थी कि स्कूल परिसर में कुछ युवक घुसकर शराब पीते हैं। उन्होंने बेरमो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह से बात कर तुरंत इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...