ED का नया हमला! रिलायंस ग्रुप की 1,120 करोड़ की संपत्ति PMLA के तहत अटैच….अनिल अंबानी की कंपनियों पर बढ़ा दबाव…

नई दिल्ली: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत नई संपत्ति अटैच की है। अधिकारियों के अनुसार, कुल 1,120 करोड़ रुपये की संपत्ति में मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित रिलायंस सेंटर समेत 18 प्रॉपर्टीज, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक बैलेंस और अनकोटेड इन्वेस्टमेंट में शेयरहोल्डिंग शामिल हैं।
अटैच की गई कंपनियां और संपत्ति:
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड: 7 प्रॉपर्टी
रिलायंस पावर लिमिटेड: 2 प्रॉपर्टी
रिलायंस वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड: 9 प्रॉपर्टी
रिलायंस वेंचर एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कई सहायक कंपनियों के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट और अनकोटेड इन्वेस्टमेंट
ED ने इससे पहले रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से जुड़े बैंक फ्रॉड मामलों में 8,997 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच की थी।
इस नए अटैचमेंट के बाद रिलायंस ग्रुप के खिलाफ कुल अटैचमेंट अब 10,117 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
सवाल अब यह है कि क्या अनिल अंबानी की कंपनियां इस बढ़ते ED के दबाव का सामना कर पाएंगी, या इस जाल में और बड़ी परेशानी सामने आएगी।









