IAS पूजा पोस्टिंग से पहले नयी मुसीबत में, ईडी के एक पत्र ने बढ़ायी चिंता, अब क्या होगा अगला कदम…

IAS Puja Singhal : पोस्टिंग के पहले आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ गयी है। पिछले दिनों सस्पेंशन खत्म होने के बाद उम्मीद जतायी जा रही थी कि पूजा सिंघल के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं, लेकिन ईडी के कदम से पूजा सिंघल की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली है। आपको बता दें कि हाल ही में बेल पर बाहर आई पूजा सिंघल अब फिर से मुसीबत में घिर गयी है।

ईडी के पत्र से मुश्किल में आईएएस

ईडी ने झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ केस चलाने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर अनुमति मांगी हैं। बता दे कि, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 में उल्लिखित है कि राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को किसी लोक सेवक के विरुद्ध अभियोजन शुरू करने से पहले सरकार से पूर्वानुमति लेनी होगी. जानकारी के अनुसार, ईडी मामले में तेजी से कारवाई शुरू करना चाहती है और इसी वजह से अनुमति मांगी गई हैं।

हाईकोर्ट से मिली थी राहत

हालांकि इससे पहले झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ में खूंटी में मनरेगा घोटाले (MGNREGA Scam) में आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की भूमिका की सीबीआई जांच को लेकर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। सुनवाई के बाद अदालत ने उक्त याचिका निष्पादित कर दी है। अदालत ने कहा कि इस याचिका में सुनवाई के लिए कोई मुद्दा अब शेष नहीं है। मामले की जांच हो रही है। ऐसे में इस याचिका पर सुनवाई बंद की जाती है।

 

Related Articles